रेगिस्तानी टिड्डियों का आक्रमण क्षेत्र लगभग 30 मिलियन वर्ग किलोमीटर है जिसमें लगभग 64 देशों का सम्पू्र्ण भाग या उनके कुछ भाग शामिल हैं। इनमें उत्तर पश्चिम और पूर्वी अफ्रीकी देश, अरब प्रायद्वीप, यूएसएसआर का दक्षिणी गणराज्य , ईरान, अफगानिस्तान और भारतीय उप-महाद्वीप जैसे देश शामिल हैं।
टिड्डी प्रकोपमुक्त अवधि के दौरान जब टिड्डियां कम संख्या में होती हैं तब ये शुष्क और अर्धशुष्क क्षेत्र के बड़े भागों में पाई जाती हैं जोकि बाद में अटलांटिक सागर से उत्तर-पश्चिम भारत तक फैल जाती हैं। इस प्रकार, ये 30 देशों में लगभग 16 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पाई जाती हैं।