FAQ CIL

विश्लेाषण के लिए भेजे गए नमूनों के परीक्षण/स्थिेति के संबंध में जानकारी लेने के लिए किससे संपर्क करना चाहिए ?

केन्द्रीय कीटनाशी प्रयोगशाला में विश्लेषण के लिए भेजे गए नमूनों के बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्रथम विश्लेेषण और पुन: विश्लेषण के लिए पर उल्लिखित पते पर पत्र भेजना चाहिए जिसमें अपेक्षित विवरण जैसे पूरा नाम एवं पदनाम, पूरा डाक पता (जिला, तालुका/जिला आदि का विवरण पिन कोड, राज्य के नाम सहित) संपर्क नं. और/या ई-मेल आई.डी तथा नमूने का तकनीकी विवरण जैसे कि फार्मुलेशन का तकनीकी नाम, बैच संख्या, विनिर्माण की तारीख, समाप्ति की तारीख, नमूना लेने की तारीख, कोड नं./पहचान चिह्न तथा केन्द्रीय कीटनाशी प्रयोगशाला को नमूना भेजे जाने की तारीख (अति महत्वपूर्ण) स्पष्ट रूप से लिखे होने चाहिए।

क्याा कोई प्राइवेट एजेंसी/विनिर्माण कम्पनी कीटनाशक के नमूनों को विश्लेषण के लिए सीधे केन्द्रीय कीटनाशी प्रयोगशाला को भेज सकते हैं ?

नहीं, कीटनाशक के नमूने केवल एक अधिसूचित कीटनाशक निरीक्षक या माननीय न्यायालय या किसी सरकारी अधिसूचित निकाय / संगठनों के माध्यम से भेजे जा सकते हैं।.

संवेष्टषन एवं परिसंस्करण प्रभाग को विश्लेषण शुल्क के भुगतान का तरीका क्या है?

केन्द्रीय कीटनाशी प्रयोगशाला के संवेष्टन एवं परिसंस्करण प्रभाग द्वारा कीटनाशकों के नमूनों का विश्लेेषण निशुल्क किया जाता है।

Pages